
भोजपुरी गायिकी के शिरमौर पवन सिंह आये दिन अपने गानो से चर्चा में रहते है जिस तरह कुछ महीने से पवन सिंह अपनी गायिकी के तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे है हमें तो यही लग रहा है की अब उनके आगे कोई नहीं टिकने वाला है आपको बता दे पवन सिंह इन दिनों अपने आने वाले गाने एगो आएगा दूसरा जायेगा से चर्चा में है पवन सिंह के दर्शको के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है जी हा पवन सिंह का कल यानी दिनांक २२ दिसंबर २०१९ को सुबह ६ बजे उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पवन सिंह ऑफिसियल पर रिलीज किया जयेगा

इस गाने के गीतकार है आज़ाद सिंह संगीत दिए है श्याम देहाती रिकार्डिस्ट राकेश शर्मा सहयोग संतोष सिंह , रानू सिंह प्रोगरामिंग साजन मिश्रा परिकल्पना दीपक सिंह डिजिटल अमित सिंह , समर मोदी है इस गाने में पवन सिंह का साथ देते नजर आएँगी भोजपुरी की आज कल की सबसे लोगप्रिय गायिका प्रियंका सिंह पवन सिंह और प्रियंका सिंह भोजपुरी बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ हिट दिए है और इसके पहले प्रियंका एक और गाना पवन सिंह के साथ गाय था जिसका नाम था बदनाम कर डौगी जोकि अबतक यूट्यूब पर १७ मिलियन व्यूज पार कर चूका है.