Bhojpuri film ‘Naagdhari’ to be released in Mumbai and Gujarat on 21 February
भोजपुरी फिल्म निर्माता अशोक शुक्ला और निर्देशक प्रवीण कुमार गुदरी की ग्राफिकल फिल्म ‘नागधारी’ इस वीकेंड 21 फरवरी को रिलीज हो रही है। यह घोषणा आज फिल्म के निर्माता अशोक शुक्ला ने की। उन्होंने बताया कि फिल्म इस शुक्रवार को पहले चरण में मुंबई और गुजरात में रिलीज होगी। इसके साथ ही दर्शकों का इंतजार भी खत्म हो जायेगा। इस फिल्म में अमरीश सिंह, कुणाल तिवारी, समर सिंह और प्रीति ध्यानी मुख्य भूमिका में नजर हैं। फिल्म का शानदार ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार और दुलार दिया है।
वहीं, फिल्म को लेकर निर्देशक निर्देशक प्रवीण कुमार गुदरी ने दावा किया कि फिल्म ‘नागधारी’ सापों की श्रृंखला पर आज तक आयी सभी भोजपुरी फिल्में से बेहतर है और यह सबों का रिकॉर्ड तोड़ देगी। कहानी में मल्टी एंगल वाले हैं, जो दर्शकों को सांप की तरह ही घुमायेगा और ये जर्नी रोमांचक होगी। भोजपुरी दर्शक ऐसी फिल्म पहली बार एक्सपीरियेंस करेंगे। फिल्म में गाने और संवाद भी बेहतरीन हैं, जो दर्शकों को फिल्म से कनेक्ट करेगी।
विवान इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘नागधारी’ का ट्रेलर बेहद आकर्षक है। नागों पर लगभग एक साल बाद कोई रिलीज को तैयार है। इस फिल्म के गीत व संगीत मुन्ना दुबे, लेखक ओम यादव, छायांकन माही सेरला, संकलन गोविंद दुबे, एक्शन एस मल्लेश, कोरियोग्राफी संजय कोर्वे, आर्ट राम बाबू ठाकुर, मार्केंटिंग विजय यादव और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।