Bhojpuri film ‘Premi Autowala’ release in Bihar Jharkhand on 21 February
भोजपुरी फिल्म जगत के जानेमाने लोक गायक व नायक प्रमोद प्रेमी एक बार फिर से भोजपुरी बॉक्स पर शतक मारने वाले है। पिछले दिनों निर्माता प्रेम चन्द्र डी झा से मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद प्रेमी की अब तक कि सबसे म्यूजिल और एक्शन भड़ी फिल्म भोजपुरी फिल्म “प्रेमी ऑटो वाला” बिहार झारखण्ड के सम्पूर्ण सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। उन्होंने बताया कि ऑटो वाला का लाइफ स्टाइल कैसे होते है। वो अपनी जीवन कैसे जीता है। उनकी तमाम गतिविधिया भोजपुरी के बड़े पर्दे अब दिखेगा। इस फिल्म के निर्माता अजय कुमार झा ने बताया कि यह फिल्म पूरी तरह से मशालेदार एक्शन भड़ी, रोमांटिक फिल्म है, इसमे एक्शन भी है इमोशन भी है, और रोमांस और कॉमडी का तड़का भी है, कुल मिलाकर इंटरटेनमेंट का डबल पैक है।
बताते चले कि प्रमोद प्रेमी इस फिल्म को लेकर अपनी फिल्मी सफर की सबसे बहरीन फिल्म बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में मेरा लुक भी आम फिल्मो से भिन्न है,मेरे किरदार को दो हिस्सों में बताया गया है। दोनो हिस्सो में अपने आप को ढालना मेरे लिय चुनौतीपूर्ण रही है। फिल्म में मेरे अपोजिट अभिनेत्री प्रीति ध्यानी की जोड़ी बनाई गई है। प्रमोद प्रेमी ने फिल्म को सार बताते हुए कहा एक साधारण ऑटोवाला किस तरह अपनी प्यार को हासिल करने के लिए किस हद तक जाता है, उनको किन किन कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है। उनकी लाईफ़ स्टाईल कैसा होता है? यही फिल्म का मुख्य बिंदु है। फिल्म हर वर्ग के दर्शक देखने योग्य बनी है। बरहाल फिल्म की रिलीजिंग की भरपूर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।फिल्म भोजपुरी पर्दे पर 21 फरवरी को दस्तक देंगी।
I am waiting this movie becouse first movie is pramod premi